( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बाजपट्टी : मधुबन बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में बुधवार की शाम भक्तों की भीड़ लग गई. मौका यह था कि मंदिर में भोला बाबा की सवारी नंदी देवता ने जल एवं दूध पीना शुरू कर दिया था. इसको ले दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं और दर्शन कर रहे हैं. पुजारी महंत लाडली शरण ने बताया कि भगवान की असीम अनुकंपा से सावन के महीने में यह अचंभा हुआ है इसमें भगवान की विशेष कृपा छुपी हुई है.
0 Comments