Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डिजीटल दुनिया के छठे शो रूम का उद्घाटन करेंगे सभापति सीतामढ़ी में 12 बजे व पुपरी में 4 बजे होगा शुभारंभ

 


सीतामढ़ी - डिजीटल दुनिया के डुमरा रोड स्थित नाहर चौक पर व पुपरी में स्टाइल बाज़ार के सामने छठे शो रूम का शुभारंभ 14 अगस्त से होने जा रहा है। डिजीटल दुनिया में विभिन्न ब्रांड का इलेक्ट्रानिक वस्तुएं उपलब्ध होगा। डिजीटल दुनिया का बिहार के विभिन्न शहरों में भगवतीपुर, पटना, बिहार शरीफ, दरभंगा, मधुबनी में शो रूम पूर्व से है। डिजीटल दुनिया के प्रबंधक शुशांत ने बताया कि एक छत ही के नीचे सस्ते दरों व आसान किस्तों पर टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, कूलर, मोबाइल, टैब, इंवर्टर, लेपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण विभिन्न ब्रांड का उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी शो रूम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति डा देवेश चंद्र ठाकुर करेंगे। वही बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ, सांसद सुनील कुमार पिंटू इस अवसर पर अतिथि होंगे। शो रूम के शुभारंभ के अवसर पर जिला के बुद्धिजीवी, गणमान्य के साथ आम जनता भी शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments