
सुरसंड. थाना क्षेत्र के मरुकी गांव में जुआ में नौ सौ रुपए जितने के एवज में एक किशोर की हत्या उसके साथियों द्वारा कर दी गयी. साथ ही शव को धान के खेत में गाड़ दिया गया. मृत किशोर मुंद्रिका कुमार (17 वर्ष) मरुकी वार्ड संख्या दो निवासी कामोद यादव का पुत्र था. शव की सूचना पर थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह व पुअनि रामलगन यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर भिट्ठा ओपी, परिहार, बेला, बथनाहा व बाजपट्टी थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. बीडीओ कृष्णा राम व सीओ संजय कुमार की मौजूदगी में मिट्टी में गाड़े गए शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना को लेकर मृतक के पिता द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गांव के ही दिनेश साह के पुत्र चंदन साह, सुरेश सहनी के पुत्र जिलाजीत सहनी, लालबहादुर राय के पुत्र विद्यानंद कुमार, दशरथ सहनी के पुत्र बजरंगी सहनी, स्व हरक सहनी के पुत्र सुरेश सहनी, सोनफी साह के पुत्र दिनेश साह व स्व रामदरेश राय के पुत्र विनोद यादव को आरोपित किया गया है. कहा है कि गत 10 अगस्त को रात्रि आठ बजे आरोपितों ने उसके पुत्र को गांव से पश्चिम दक्षिण की दिशा में स्थित पुल के समीप घूमने के लिए घर से बुलाकर ले गया. देर रात तक उसका पुत्र वापस नहीं लौटा.

कल होकर अपने पुत्र के बारे में पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया है. पर काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल सका. तब जाकर मृत किशोर के पिता ने 14 अगस्त को पुत्र की हत्या कर देने के आरोपो के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदन साह, जिलाजीत सहनी, विद्यानंद कुमार व बजरंगी सहनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि 10 अगस्त को जुआ खेलने के दौरान मृत किशोर ने आरोपित जिलाजीत से चार सौ व चंदन से पांच सौ रुपए जीत लिया था. रुपए हार जाने के बाद उसे घूमने के लिए बुलाकर ले गया व गमछा से गला घोंटकर मुंद्रिका की हत्या कर दी गयी. वहीं शव को मृत किशोर के चाचा प्रमोद राय के धान रोप गए खेत में गाड़ दिया. शव गाड़ने के बाद आरोपितों ने उपर से पुनः धान रोप दिया.

पर दो दिनों तक हुई भारी वर्षा के चलते मिट्टी धूल जाने से शव दिखने लगा. पुनः गड्ढा खोदकर शव को गाड़ दिया गया. हालांकि गत 13 अगस्त को पुलिस ने चंदन व जिलाजीत के पिता को पूछताछ के लिए पकड़कर थाने पर लाया. पर पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत किशोर व गिरफ्तार उसका सभी साथी शराब व गांजा आदि का सेवन करने के साथ ही जुआ भी खेलता था.
0 Comments