(prime news reporter) सुरसंड : खाना बनाने के दौरान मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव में गैस सिलेंडर से लगी आग में चार व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना वार्ड संख्या 11 निवासी मो कलाम, मो सलाम, मो मुस्ताक व मुसमात नूरजहां के घर में हुई. जिसमें अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, जेवरात व आवश्यक कागजात समेत करीब बीस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
बताया गया कि मो कलाम की पुत्री की शादी के लिए घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जबकि बगलगीर मो मुर्तुजा के घर को भी आंशिक क्षति पहुंची है. काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार मो सलाम के घर खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में हुई रिसाव से अगलगी की घटना हुई. वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य मो अब्बास व पूर्व प्रमुख सह ग्रामीण मो जावेद इकवाल मुन्ना ने बताया कि अगलगी की सूचना बीडीओ व सीओ को दी गयी. पर अग्निशमन दस्ता की गाड़ी नहीं पहुंच सकी.
0 Comments