{ prime news reporter}
-अभी अभी रातो नदी में आयी बाढ़. श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या पांच में घुसा बाढ़ का पानी.
---पीसीसी सड़क पर पानी का बहाव होने से लोगों को घर से निकलना हुआ मुश्किल.
सुरसंड. नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के चलते मंगलवार की शाम श्रीखंडी भिट्ठा गांव से होकर बहनेवाली रातो नदी अचानक उफन गयी. रातो नदी के उफनने से श्रीखंडी भिट्ठा गांव के वार्ड संख्या पांच में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. उक्त वार्ड में जानेवाली एकमात्र पीसीसी सड़क पर तीन फुट पानी का तेज बहाव हो रहा है. लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. प्रतिवर्ष बाढ़ का कहर झेल चुके उक्त वार्ड के लोगों का दिन का चैन व रात की नींद उड़ गयी है.
बाढ़ के भय से लोग उंचे स्थान की तलाश में जुट गए हैं. खासकर मवेशी के लिए विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी, श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी, डाढ़ाबाड़ी व दिवारी मतौना पंचायत के दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ सूचक यंत्र के केयर टेकर रंजीत कुमार झा ने बताया कि रातो नदी का जलस्तर 225 सेंटीमीटर पर पहुंच गया है. संवाद प्रेषण तक जलस्तर में वृद्धि जारी था.
0 Comments