( Prime news reporter} बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर गांव निवासी महेंद्र ठाकुर 55 वर्ष की मौत करंट लगने से हो गई. वह बांस से काम करने वाले घरामी का काम किया करता था. बुधवार की सुबह 11:00 बजे के करीब वह रुदौली में मजदूरी का काम किसी के यहां कर रहा था. जहां बांस ऊपर करने पर 11000 के करंट प्रवाहित तार से टकरा गया. इसके बाद उसे तेज झटका लगा. आनन फानन में लोग स्थानीय सीएचसी पर ले गए .जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अपने घर में वह काम करने वाला अकेला व्यक्ति था. उसकी पत्नी और बच्चे के पास अब रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
0 Comments