( Prime news reporter} सोनबरसा: एसएसबी 51 बटालियन के कंपनी कमांडर सहायक सेना नायक हिमाशु राठौर के नेतृत्व में जवानों ने भारत नेपाल सीमा हनुमान मंदिर सीमा चेक पोस्ट पर एक मोटरसाइकिल सवार तस्कर को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान बजाज अपाचे मोटरसाइकिल के डिक्की से तीन किलो गांजा बरामद किया गया।
तस्कर की पहचान सर्लाही जिला नेपाल के मंलगवा थाना क्षेत्र के गोरैता नागरपालिका जानकी नगर गांव के वार्ड आठ निवासी श्रीपाल राउत का पुत्र सुचित्रा नाथ राउत के रूप में कि गई। कंपनी कमांडर सहायक सिद्ध सेना नायक हिमांशु राठौर ने बताया की गांजा और बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना को सुपुर्द दिया गया है। थाना अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया की एसएसएसबी द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध गंजा तस्करी अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
0 Comments