( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
सीतामढ़ी. मेहसौल ओपी क्षेत्र के डुमरा रोड परिसदन के सामने गली स्थित निजी हास्पिटल में सोमवार की शाम इलाज के दौरान महिला की मौत को लेकर परिजनों ने हास्पिटल में तोडफोड किया.वही मौत के बाद तोडफोड से घबराकर चिकित्सक व कर्मी हास्पिटल से निकल गये.बाद में सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी इतेयाज खां सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुचकर गुस्साये लोगों को शांत कराया.मृतिका की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के वनगांव निवासी स्व सुरेन्द्र कुंवर की 40 वर्षीय पत्नी शिला देवी के रूप में की गयी है.
मृतिका का बेटा विशाल कुमार ने बताया कि दोपहर में पैर में दर्द की शिकायत पर हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था.इलाज में लापरवाही के कारण मा की मौत होने का आरोप लगाते हुये कहा कि मौत होने के बाद भी चिकित्सक के रुपये लिये गये. रुपये लेने के बाद रेफर किया गया.इधर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसी झा ने बताया कि शाम 5 बजे के करीब महिला को बेहोशी की हालत में हास्पिटल में भर्ती कराया गया.
जांच करने पर पता चला कि महिला की पुरे शरीर में इंफेक्शन के कारण जहर फैला हुआ है.महिला का तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया.लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.वही थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन देने पर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा.
0 Comments