( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा: प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदरवा के प्रांगण में मंगलवार को एस एस बी 51 बटालियन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के महिला पुरूष को कैंसर जांच हेतु मुक्त में शिविर का आयोजन कमांडेंट आशीश कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरुकता के कमी के चलते कैंसर रोग की जानकारी समय पर नहीं हो पाती और जब-तक पता चलता तो तीसरे या चौथे स्टेंड में पहुंच जाते
जिसके उसकी मृत्यु हो जाती है इसलिए एस एस बी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में कैंसर जांच हेतु अच्छे संस्थान से डाक्टर बुलाकर मुक्त में जांच कराई जा रही है।कार्यक्रम में इंदरवा, नरकटिया, सहोरबा, जानकी नगर, हनुमान नगर, दलकावा, सोनबरसा जमुनिया, मुशहरनिया सहित दो दर्जन गांवों के महिला पुरूष का कैंसर जांच किया गया। जिसमें होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर के डॉ स्वाति श्री वास्तव एवं डॉ सरिता कातिल ने लगभग 300 महिला और 250 पुरुष का मुंह, गर्भाशय, स्तन का जांच किया जिसमें
डॉ स्वाति ने बताया कि बच्चेदानी व मुंह के कैंसर से भारत में 63000 हजार और स्तन कैंसर से 76000 हजार मौतें होती है उन्होंने कहा कि कैंसर का इलाज संभव है अगर पहचान जल्दी हो तब । मौके पर कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर अरुण कुमार, प्रधानाध्यापक भिखारी महतो मुखिया नितु कुमारी देवी, मुखिया प्रतिनिधि श्याम ठाकुर, तरुण कुमार सहायक उप निरीक्षक मोहर चन्द्र नेगी, शिक्षक राम कृष्ण देव , विनोद राम , अनिल कुमार, श्रवण कुमार, राम सेवक साह,मिठु राय , हरिनारायण साह वार्ड सदस्य अरुण कुमार यादव,राम स्नेही दास सहित बड़ी संख्या महिला पुरुष पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया
0 Comments