Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के पिपराढी में कपड़ा दुकान में चोरी करते दो चोर धराये। एक कि पिटाई के बाद मौत। एक गया जेल। स्कार्पियो और चोरी का हथियार धराये


 ( प्राइम न्यूज़ बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव में गुरुवार की देर रात करीब 2:00 बजे ग्रामीणों द्वारा बाजार में एक कपड़ा दुकान में चोरी करते हुए चोर को देखा गया. इसके बाद दुकान के मालिक शिवजी चौधरी को इसकी सूचना दी गई. जब तक शिवजी चौधरी वहां आते ग्रामीणों द्वारा गाड़ी और चोर को पकड़ लिया गया था. मौजूद लोगों के मुताबिक वह छह की संख्या में था तथा स्कॉर्पियो गाड़ी से था. कमलेश गिरी एवं संतोष गिरी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे.

-  मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा चोरों की पिटाई भी की गई. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना की गई. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, आर ओ अभिषेक आनंद, उदय कुमार, देवेंद्र कुमार एवं अन्य पुलिस बल मौके पर जांच के लिए पहुंचे. जहां से दोनों चोरों को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर थाने पर आए.  दोनों की पिटाई इतनी हुई थी कि उन्हें इलाज के लिए भेजा गया. स्थानीय सीएचसी पर उसमें से संतोष गिरी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं कमलेश गिरी का इलाज चल रहा है.


- शिवजी चौधरी द्वारा पूरी घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


- दूसरी तरफ डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि पिपराढी बाजार पर ग्रामीणों द्वारा दो चोर को पकड़ा गया है एवं गाड़ी भी पकड़ी गई है. गश्ती दल वहां पहुंची उसके द्वारा दोनों चोरों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. मारपीट के कारण दोनों को अस्पताल में भेजा गया. जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया. चोरों के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी तथा ताला काटने वाला कैंची बरामद किया गया है. इन के अलावा और भी चोर जो फरार हो गए हैं उनकी पुलिस तलाश कर रही है. इससे पूर्व भी चोरी के मामले इन चोरों पर विभिन्न स्थानों में दर्ज है.


.बहरहाल चोर कमलेश गिरी एवं संतोष गिरी दोनों भूप भैरव कांटा चौक के है. मृतक चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक खोपराहा गांव के संतोष गिरी तथा जख्मी  उसका चचेरा भाई कमलेश गिरी के रूप में की गई है। पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही  जख्मी कर का इलाज बाजपट्टी के सामुदायिक अस्पताल में हो रहा है।



Post a Comment

0 Comments