( Prime news reporter) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा गांव में शुक्रवार की शाम संदिग्ध अवस्था में पांच लोगों की मौत हो जाती है. वही एक सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में इलाज रत है.
- मृतकों की पहचान सुनमन्नीटोल निवासी दुखरन राय के पुत्र रामबाबू राय, स्नेही राय के पुत्र विक्रम राय, किशोरी नरहा निवासी बदामी राय के पुत्र महेश राय, नागेंद्र राय के पुत्र अवधेश कुमार, बाबू नरहा निवासी राय जी महतो के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है.
- वहीं बाबू नरहा निवासी शुकेश्वर राय के पुत्र रोशन कुमार का इलाज सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उपरोक्त सभी की मौत शुक्रवार की रात ही हुई है. इसमें से किशोरी नरहा निवासी अवधेश कुमार का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं है. स्थानीय थाना में किसी प्रकार का प्राथमिक दर्ज नहीं हुई है.
- मामले पर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार से बात की गई उन्होंने बताया कि बाजपट्टी थाना क्षेत्र से कुछ लोगों की मौत का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस संज्ञान ले रही है. परिजनों के बताए जाने पर की अवधेश कुमार नेपाल से आया था और तबीयत खराब हुई. उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट का इंतजार है वही रोशन कुमार इलाजरत है.
0 Comments