बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत में बीते दिनों हुए पांच लोगों की मौत को लेकर जिला में खलबली मची हुई है. इसको ले सोमवार को उनके परिजनों से मिलने जिला पदाधिकारी मनीष कुमार मीणा एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी बाजपट्टी पहुंचे. उन्होंने किशोरी नरहा निवासी मृतक अवधेश कुमार एवं महेश राय के परिजनों से मुलाकात की. उन्हें सांत्वना दी तथा कहा कि शराब कारोबारी के ऊपर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी चल रही है. इसमें उन्हें पुलिस एवं प्रशासन की मदद करनी चाहिए.
- इनके अलावा पुपरी एसडीएम इश्तियाक अंसारी एवं डीएसपी विनोद कुमार भी परिजनों से मिलने आए जो सुनमन्नीटोल निवासी दुखरन राय, स्नेही राय, किशोरी नरहा निवासी बदामी राय, नागेंद्र राय, बाबू नरहा निवासी राय जी महतो के घर गए. जब उन्होंने परिजनों से पूछा कि जब घटना हुई तब उन्हें पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को जलाना चाहिए पर ऐसा उन्होंने नहीं किया.
इस बात पर सभी ने उन्हें बताया कि उसे समय लोगों द्वारा कहा गया कि शराब पीना एक जुर्म है इस प्रकार से अगर पोस्टमार्टम में शराब पीने की पुष्टि होती है तो पुलिस उन लोगों को भी पकड़ कर ले जाएगी. इसके बाद पदाधिकारी ने उन्हें पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. शराब कारोबारी कहीं भी दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को करनी चाहिए.
- उक्त सभी मृतकों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी पहुंचे. जिनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार के अलावा विधायकों की एक टीम थी जिसमें मिथिलेश कुमार, गायत्री देवी, जीवछ मिश्रा, पंकज मिश्रा सहित सभी भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. उन्होंने नीतीश कुमार एवं तेजस्वी कुमार की सरकार को विफल बताया. उन्होंने कहा कि शराब बंदी करके अंदर ही अंदर लोगों के जान का सौदा कर रही है सरकार. दरभंगा में भी बीते दिनों ऐसी ही घटना हुई थी. भाजपा के दबाव में आकर शराब पीने से मरने वालों को चार लाख मुआवजे की घोषणा नीतीश कुमार ने किया. नहीं तो वह कह रहे थे कि शराब पिएगा तो मरेगा ही. लेकिन किसी के जान की कीमत मात्र चार लाख रुपए नहीं लगाई जा सकती. मौके पर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ भोगेंद्र यादव सहित स्थानीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे.
- इसी क्रम में उनसे मिलने बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव, प्रमुख अफजल आलम, उप प्रमुख सुधीर कुंवर, पूर्व जिला पार्षद चंद्रजीत प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित अनेकों लोग भी पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.
0 Comments