{prime news reporter} मेजरगंज थाना अंतर्गत ग्राम-कुआरी मदन स्थित बजाज ऐजेन्सी के मालिक विशाल सिंह की हत्या का सफल उद्दभेदन एवं दो अभियुक्त गिरफ्तार।
सीतामढी पुलिस की कार्रवाई:-
दिनांक-20.11.2023 को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम हिरोलवा स्थित बी०एड० कॉलेज के पास मनोज चौधरी के आम के बगीचे में कुख्यात अपराधकर्मी अरूण कुमार सिंह उर्फ अमित कुमार पिता लालबाबू सिंह उर्फ गलि सिंह ग्राम-डुमरी कला, थाना-मेजरगंज अपने कुछ साथियो के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरीत कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, सीतामढी से प्राप्त निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मेजरगंज के द्वारा छापामारी कर दो व्यक्तियों को हथियार, कारतुस एवं चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के कम में गिरफ्तार दोनों अपराधियों द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ दिनांक-12.11. 2023 को बजाज ऐजेन्सी मेजरगंज के मालिक विशाल सिंह की हत्या करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। इस संबंध में भेजरगंज थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गरफ्तार अपराधी का नाम एवं पता :-
1. अरूण कुमार सिंह उर्फ अमित कुमार पिता स्व० लालबाबू सिंह उर्फ गली सिंह, सा0-डुमरी कला, थाना-मेजरगंज, जिला-सीतामढ़ी। 2. धीरज कुमार सिंह उर्फ धीरज सिंह राठौर पिता ललन सिंह, सा०-बसंत खुर्द, थाना-सुप्पी,
जिला-सीतामढ़ी।
0 Comments