Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

छठ घाट स लौट रहे युवक को गोली मारी

 डूमरा में  बदमाशों ने दंपति को घेरा,मारी गोली

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी: शहर के डुमरा में ससुराल से लौट रहे एक युवक को लुटपाट करने कि नियत से डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ ओभरब्रिज के पास ओभर टेक कर पहले तो रोका जहां बाइक लूटने कि कोशिश कि जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक का इलाज सीतामढ़ी के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। जहां डाक्टर ने खतरे से बाहर बताया है।


जख्मी युवक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के नउआडिह गांव निवासी युगल किशोर राय के 30 वर्षीय पुत्र निरज कुमार के रूप में की गई है । सुचना पर डुमरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले कि जांच में जुट गई है।जख्मी युवक ने बताया है कि वह अपने ससुराल बथनाहा थाना क्षेत्र के नरहा गांव से अपने पत्नी मधु कुमारी के साथ रविवार  कि देर रात 11 बजे  अपने घर नौवाडीह जा रहा था।  जैसे ही डुमरा थाना के विश्वनाथपुर लालू चौक के पास पहुंचा तो देखा कि आर वन फाइव से तीन युवक उसे पिछा करने लगा जैसे ही युवक आजमगढ़ ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो ओभरटेक कर बाइक रोक बाइक लुटने कि कोशिश करने लगा।जब इसका विरोध उस युवक ने किया तो बदमाशों ने युवक को गोली मारकर कर जख्मी कर दिया।

गोली युवक के बाएं हाथ में लगकर दाएं सीने में जा लगी है।पत्नी के चिल्लाने कि आवाज़ सुन आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। वही स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ देख निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर जख्मी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। वही डाक्टर वरुण कुमार ने बताया कि नीरज कुमार को अपराधी पहले तीन जगह चाकू से गोद डाला।

उसके बाद अपराधी उसे गोली मारते हुए भाग निकला। डाक्टर भी कन्फ्यूजन में है कि उसे कितनी गोली लगी है फिलहाल एक गोली ऑपरेशन कर उस युवक के शरीर से निकल गई है। इस मामले में सदर एसडीपीओ राम कृष्णा ने बताया कि युवक को अपराधियों के द्वारा एक गोली मारी गई है। युवक फिलहाल ख़तरे से बाहर है। अपराधियों के भागे हुए दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। जल्द ही अपराधियों पुलिस के गिरफ्त में होगी।

Post a Comment

0 Comments