Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के बाबू नरहा में लगी आग से जली लाखो की संपत्ति


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत के बाबू नरहा गांव में सोमवार की देर रात बिजली शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इस आग से गृह स्वामी का घर बुरी तरह जलकर राख हो गया इसमें रखे कपड़े, बिछावन, जेवर, नगद, जरूरी कागजात के साथ-साथ लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. घटना करीब शाम 7:00 की है. जब सभी लोग घर पर ही थे तभी भरत ठाकुर के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. फूस का घर होने के कारण आग की लपटे धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. 

फायर ब्रिगेड को सूचना की गई परंतु आने में देरी होने पर स्थानीय लोगों द्वारा पंपिंग सेट चला कर आग पर काबू पाया गया. भरत ठाकुर के पुत्र श्याम ठाकुर ने बताया कि वह सुनमणि टोल चौक पर ग्रिल का दुकान करता था वहीं से एडवांस के रूप में उसे एक लाख रु मिले थे जो घर में ही रखा हुआ था.

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि देवन राय ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. सीओ  भोगेंद्र यादव ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार का लिखित आवेदन उन्हें नहीं मिला है. सूचना के आधार पर कर्मचारियों को नुकसान का आंकड़ा लगाने के लिए भेजा गया है.

Post a Comment

0 Comments