Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दुर्गा चौक कुशहर के पास केला लदी पिकअप की ठो/कर से एक युवक की मौके पर मौ/त

 


शिवहर जिले के दुर्गा चौक कुशहर  के पास दीपावली की  देर शाम  मुजफ्फरपुर से तेज गति से आ रही केला लदी पिकअप( BRO7GB8537) ने पैदल चलते एक युवक को ठोकर मार दी जिससे एक 18 वर्षीय युवक की मौत मौके पर हो गई है।


कुशहर मुखिया अनुष्का ने बताया कि कल देर शाम एक केला लदी पिकअप ने कुशहर पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी मोहम्मद इमामुद्दीन उर्फ पप्पू जी के 18 वर्षीय पुत्र इमरान इमाम को कुशहर चौक के पास ठोकर मार दी जिससे मौके पर मौत हो गई है।


फतेहपुर थाना अध्यक्ष जसीम अंसारी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर पिकअप को फतेहपुर थाना के समीप जप्त किया गया है ड्राइवर फरार है। पिकअप को तरियानी थाना में भेज दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है।



तरियानी थाना के द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम उपरांत शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया एवं शुभचिंतकों में शोक की 

Post a Comment

0 Comments