Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

निजी विद्यालय में दिवाली की रात लगी भीषण आग.


{ prime news reporter} सीतामढ़ी: एक निजी  स्कूल में दिवाली की रात  अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वही आग लगने का कारण पता नहीं चल पा रहा है। स्कूल डायरेक्टर एहतसाम  हुसैन का कहना है कि पता नहीं कैसे अचानक आग लग गई? घटना के समय मैं स्कूल में मौजूद नहीं था.  लोगों द्वारा मुझे बताया गया जब मैं स्कूल में पहुंचा तो देखा कि दो रूम में आग लग चुकी है। सारा सामान बेंच ,डेक्स,अलमीरा, पंखा, ट्यूबलाइट, रैक, किताब, सेलिंग, सभी जलकर राख हो गया। वही फायर ब्रिगेड को सूचना देने आधे घंटे के बाद गाड़ी पहुंची. फायर ब्रिगेड गाड़ी का दमकल खराब होने के कारण लोग काफी आक्रोशित नजर आए. वही दूसरा वह तीसरा गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया।

Post a Comment

0 Comments