( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: 22 तारीख को अयोध्या में होने वाले पूजन को ले बाजपट्टी प्रखंड के बनगांव से पुनौरा में जाकर पांच भार भगवान राम को भेजे गए. यह भार बनगांव निवासी हरिशंकर झा के आवास से भेजा गया.
उन्होंने बताया कि इसमें चावल, चूड़ा, पांच प्रकार के फल लड्डू खाजा सहित अनेक व्यंजन बनाकर भगवान राम के लिए भेजे गए हैं. मौके पर जय प्रकाश शर्मा उर्फ संजय, अनिल झा राहुल कुमार, मनीष कुमार बच्चू झा, सत्यनारायण झा, प्रेमकांत झा, श्याम नंदन महतो व अन्य ग्राम वासियों के तरफ से यह भार भेजा गया.
0 Comments