{ Prime News Reporter} बाजपट्टी: उप डाकघर बाजपट्टी में उपभोक्ताओं के पैसों के गबन का मामला प्रकाश में आया है. राशि लेकर उसे खाता में ना जमा करने तथा खाता से पैसा बिना ग्राहक के परमिशन के निकाले जाने जैसे आरोपों के साथ इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई.
इसके बाद एक जांच टीम गठित किया गया. जो शुक्रवार से 20 तारीख तक उप डाकघर बाजपट्टी में जांच करेगी. इस क्रम में पहले दिन लगभग 60 लोगों का बयान इस मामले में पदाधिकारी द्वारा लिया गया. जांच टीम में इंस्पेक्टर सरोज कुमार, मिथिलेश कुमार, आशुतोष पाठक शामिल है. उन्होंन खाता से हुई निकासी की जांच हुई.
0 Comments