फाइल फोटो - सुशील कुमार यादव
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव निवासी सुशील कुमार यादव पर राजस्व कर्मचारी महेश कुमार ने सरकारी पोखर एवं भिंडा से मिट्टी कटाई को ले प्राथमिक की दर्ज कराई है. गौरतलब है कि पंचायत के मुखिया रिंकू कुमारी के पति सुशील कुमार यादव सरकारी पोखर का भिंडा की मिट्टी काटकर कचरा प्रबंधन के लिए निर्माण की जा रही भूमि भर रहे थे.
इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा राजस्व कर्मचारी को दी गई. इसके बाद पोखर और भिंडा का जमीन की जांच करने के बाद सरकारी पोखर और भिंडा से मिट्टी बिना किसी अनुमति के काटकर पास की कचरा प्रबंधन भवन निर्माण का जमीन भरने को राजस्व की भारी क्षति बताते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. घटना का अनुसंधान पीएसआई वंदना कुमारी कर रही है.
0 Comments