Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Sitamarhi में #खुलेआम_बिक_रही_शरा*ब...

 


{ Prime News Reporter} बैरगनिया :  सरेआम पटेल चौक के समीप ठेला पर शराब बेचने का वायरल  विडियो के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है।

बता दें कि नववर्ष के अवसर पर सोमवार को दिन मे ही नगर के पटेल चौक विक्रांता होटल के सामने एक व्यक्ति द्वारा सब्जी बेचने वाले जैसे ही ठेले पर रख नेपाली सौफी शराब की बिक्री की जा रही थी। यह देख लोगों ने वीडियो बना अपने फेसबुक पर प्रसारित करना शुरू किया वीडियो में स्पष्ट रूप से आने जाने वाले लोग पैसे देकर शराब खरीद रहे थे।

वायरल वीडियो की खबर पुलिस स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उसे ठेले के साथ गिरफ्तार कर थाना ले गई। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर  चन्द्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ एवं जांच के बाद पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति बैरगनिया नगर के ही रहने वाला अशोक प्रसाद गुप्ता है।

वह कई वर्षों से विक्षिप्त है। पूछताछ के बाद से न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

https://youtube.com/shorts/OQEFpbIK1D0?si=oaQDpi8btNtguZSc

Post a Comment

0 Comments