( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा: सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही जिला के बरहथवा नगरपालिका 6 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 15 शय्या वाले अस्पताल को मधेश प्रदेश को सौंपने के नगर निगम कार्यकारिणी के निर्णय को लागू करने की मांग को लेकर नेपाली कांग्रेस सहित पार्टियों के प्रदर्शन से बरहथवा बाजार में तनाव व्याप्त हो गया है।
प्रदर्शनकारियों द्वारा नगर निगम कार्यालय और मेयर कल्पना कुमारी कटुवाल के घर पर पथराव के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गयी 13 राउंड गोली व 19 राउंड अश्रुगैस चलाये जाने की जानकारी डीएसपी दीपेन्द्र पंजियार ने दी है।प्रदर्शन कारी व पुलिस के बीच हुई झड़प में बरहथवा-5 निवासी 28 वर्षीय जयशंकर साह की मौत हो गयी।मौत की पुष्टि करते हुए डीएसपी पंजियार ने बताया कि मृत्यु किस कारण से हुई हैं इसकी छानबीन की जा रही हैं।
जिसके बाद स्थिति और उग्र हो गई जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू का आदेश जारी किया है।जिलाधिकारी कोमल प्रसाद धमला ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति की तोड़फोड़ ,आगजनी व उच्श्रृंखल गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु शाम 5 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक के लिए कर्फ्यू जारी किया गया हैं। और चपे चपे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
0 Comments