Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

प्रमुख पर लगा अविश्वास- बाजपट्टी सहित कई प्रखंडों में


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बाजपट्टी :  प्रखण्ड प्रमुख अफ़ज़ल आलम को उनके कार्यो से असंतुष्ट पंसस के द्वारा विभिन्न आरोप लगाते हुये अविश्वास प्रस्ताव दिया गया. इसकी प्रति पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी के यहाँ प्रस्तुत किया गया है. - विशेष बैठक 13 जनवरी को बुलाई गई है.

पंचायत समिति के कुल 26 सदस्यों में से 9 सदस्यों के हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ को देकर प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति की नियमित कार्यालय से अनुपस्थित रहने, सदस्यों के साथ भेदभाव व मनमानी करने, विकास योजनाओं में भेदभाव करने जैसे आरोप लगाये गये है. 
- बीडीओ संदीप सौरभ ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन मिलने की पुष्टि की है.अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वालों में सजदा खातून, अख्तरी बेगम, अनवरी बेगम, नाजमा अंसारी, दीपनारायण राय, मनीष कुमार, रंजन कुमार सिंह, मोमिना खातून व हुश्न बानो शामिल है.

 रून्नीसैदपुर ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)   प्रखण्ड प्रमुख पूनम देवी के विरुद्ध पंसस के द्वारा विभिन्न आरोप लगाते हुये अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी के यहाँ प्रस्तुत किया गया है.विशेष बैठक बुलाने की मांग की गयी है.

पंचायत समिति के कुल 45 सदस्यों में से 17सदस्यों के हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ को देकर प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति की नियमित कार्यालय से अनुपस्थित रहने,सदस्यों के साथ भेदभाव व मनमानी करने, विकास योजनाओं में भेदभाव करने जैसे आरोप लगाये गये है. बीडीओ सुनील कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन मिलने की पुष्टि की है.अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वालों में राजकुमार साहनी,कैशर खातुन,कमलेश कुमार, विजय कुमार यादव, दुर्गानंद यादव,रामनारायण राम,पार्वती देवी,शम्भु कुमार, राजेश पासवान व कविता देवी समेत अन्य शामिल है.

Post a Comment

0 Comments