Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दिवंगत की मौ। त पर दो मिनट का मौन

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बाजपट्टी : सोमवार को तृप्ति मोद ज्योति नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शिवाईपट्टी में सभी छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा विद्यालय के संस्थापक सचिव स्वर्गीय कलिंदर प्रसाद सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति की कामना की गई. शिक्षकों ने कलिंदर प्रसाद सिंह द्वारा बाजपट्टी प्रखंड में एकमात्र बालिका विद्यालय की स्थापना में उनकी माहिती भूमिका पर प्रकाश डाला और उनके विचारों को काफी सराहा गया कि उन्होंने लड़कियों को शिक्षित करने के लिए इस प्रखंड में एकमात्र विद्यालय के निर्माण हेतु अपने जमीन तथा उसे स्वीकृत करवाने हेतु अपना अथक प्रयास किया.

जिसके फल स्वरुप वर्ष 1985 ई में विद्यालय को सरकार के द्वारा मान्यता प्रदान की गई. विद्यालय के अध्यक्ष सह विधायक मुकेश कुमार ने भी कलिंदर प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार तथा शिक्षक संजीव कुमार, राकेश कुमार ठाकुर, विजय कुमार शर्मा, राजीव दास, अमित कुमार झा, सत्यनारायण राम, राम विलास पंडित सहित अनेक लोगों उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments