Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी मुखिया संघ के अध्यक्ष बने

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी:  बुधवार को मुखिया संघ की बैठक एक निजी विवाह भवन में की गई. जिसमें सर्वसम्मति से मुखिया संघ का अध्यक्ष के मुखिया रंजू देवी को बनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हुमायूंपुर के मुखिया अबुल हसन द्वारा की गई. मौके पर उपाध्यक्ष बनगांव दक्षिणी के मुखिया पूजा सिंह, रसलपुर के मुखिया मंजू देवी एवं पिपराढी के मुखिया ललित कापर को बनाया गया.

वहीं कोषाध्यक्ष बनगांव उत्तरी के मुखिया अनुज कुमार को बनाया गया. उप कोषाध्यक्ष का पद मधुबन बसहा पूर्वी के मुखिया अनवरी बेगम को दिया गया. मधुरापुर के मुखिया लालजी कुमार को सचिव बनाया गया. मधुबन बसहा पश्चिमी के मुखिया सुरेंद्र पासवान को उपसचिव बनाया गया. 

प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बाजपट्टी की मुखिया ज्योति कुमारी को बनाया गया. बेलहिया के मुखिया सुमित्रा कुमारी को जिला प्रतिनिधि बनाया गया. इनके अलावा मौके पर रतवारा की मुखिया सबरीन बेगम, पचरा निमाही के मुखिया संतोष कुमार, मदारीपुर के मुखिया फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, बाचोपट्टी नरहा के मुखिया बच्ची देवी मौजूद थे. इन के साथ सभी स्थानों के मुखिया प्रतिनिधि श्याम राय, देवन राय, गुड्डू कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सहित सभी मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments