ब्रेकिंग सीतामढ़ी:- ₹2 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार,6 वर्षो से चल रहा था फरार, सदर डीएसपी रामकृष्णा के नेतृत्व में डीआईयू प्रभारी विजय यादव और परिहार थानाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कुख्यात को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार मो इसराइल के पास से एक रिवाल्वर, दो कारतूस को भी किया गया बरामद, डॉ शिवशंकर महतो से लूटी गई रिवाल्वर बरामद, सदर डीएसपी रामकृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।परिहार थाना को गस्ति के दौरान गुप्त सूचना मिली की जिले के कुख्यात अपराधी जिसके ख़िलाफ़ जिले के कई थाना में मुकदमा दर्ज है।लूट ,डाकेती जैसी कई जुर्म में वांछित अपराधी मोहम्मद इसराइल ,पिता मोहम्मद सिराजुल जो ग्राम आवापुर थाना पुपरी का स्थाई निवासी है।
जानकारी अनुसार बेला सिरसिया होते हुए परिहार जाने वाला है,इस प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पधाधिकारी श्री राम कृष्णा के नेतृत्व में टीम का गठन कर जब्दी गांव स्थित रैन के पास नाका लगाकर मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ व तलाशी के क्रम में अपराधी के पास से एक लोडेड रिवाल्वर बरामद किया गया।गिरफ्तार अपराधी के उपर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है।
अपराधी के पास से बरामद समान, एक रिवाल्वर,दो जिंदा कारतूस और एक यामाहा कंपनी की मोटरसाइकिल सामिल है। उक्त छापेमारी टीम में सामील पुलिस बल के पु o नि o विजय कुमार यादव परिहार थाना प्रभारी अमिता सिंह,परिहार, बसंत राज,नसीम अख्तर,संगम कुमार,विजय कुमार,कारण कुमार थे।
0 Comments