{ prime news reporter} लव कुश रथ यात्रा के संयोजक नूतन पटेल के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम में किया गया। संयोजक पटेल ने बताया 2 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटना से रथ को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया जो बिहार के 38 जिला में जाकर श्री राम जन्मभूमि हेतु जन जागरण और जागरूकता अभियान चलाएगी ।इसी क्रम में महर्षि वाल्मीकि आश्रम मोतिहारी होते हुए सीतामढ़ी जगत जननी मां जानकी की पावन जन्मभूमि पर रथ पहुंची है। माता सीता का भव्य मंदिर सीता जन्मभूमि पुनौराधाम में प्रभु श्री राम के जन्म भूमि की तरह बने। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे ।
संयोजक सदस्य शिवपूजन कुशवाहा बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने कहा अयोध्या में 500 वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है ।इस तरह जगत जननी मां जानकी की पावन जन्मभूमि महाशक्ति पीठ पर भव्य मंदिर का निर्माण हो इसके लिए हमारा समाज देश के प्रधानमंत्री से आग्रह करेगा।लव कुश समाज श्री राम के वंशज ही है।इसलिए सीता माता के भव्य मंदिर निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेजेंगे।
यात्रा के सहयोगी सदस्य सतीश कुशवाहा ने कहा इस यात्रा का उद्देश्य जन जागरण जनजागरुता स्वाभिमान जागरण एवं प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु खुशी से दर्शन करने हेतु निमंत्रण देना है। सभी समाज के लोग भव्य राम मंदिर का दर्शन करें और अपने जीवन को लाभान्वित करें। कार्यक्रम के संरक्षक जेपी वर्मा के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम चल रहा है ।कार्यक्रम के संयोजक सदस्य नरेश महतो ने कहा कि माता सीता को अग्नि परीक्षा देने की जरूरत अब नहीं है। लव कुश समाज माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण हेतु संघर्ष करेगा और जानकी जन्मभूमि पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम की तरह भव्य राम मंदिर सीता मंदिर का निर्माण होगा।
प्रेस वार्ता की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल कुमार ने की प्रेस वार्ता का संचालन जिला मीडिया संयोजक आग्नेय कुमार ने किया ।
प्रेस वार्ता में लव कुश रथ यात्रा की में शामिल पंडित रितेश मिश्रा , पुरुषोत्तम झा,उमाकांत सैनी ,रवि वर्मा, वीरेंद्र मौर्य ,राहुल कुमार, किन्नर समाज की प्रदेश की नेत्री अद्विक चौधरी, ज्योति चौधरी एवं श्रेया चौधरी उपस्थित रहे ।
पंडित रितेश मिश्रा एवं पंडित पुरुषोत्तम कुमार झा जो वैदिक मंत्र उच्चारण से प्रतिदिन का पूजन एवं हवन कार्य संपन्न करते हैं ।लव कुश रथ यात्रा के सभी यात्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम का दर्शन करते हुए सीता कुंड की परिक्रमा किया एवं सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भक्तों ने जय सियाराम के नारे लगाए ।सीता रसोई में माता सीता का दिव्य प्रसाद ग्रहण किया।रथ यात्रा को गौशाला चौक मधुबन बड़ी बाजार डुमरा होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान किया गया।
प्रेस वार्ता में श्याम नंदन प्रसाद डॉ श्वेता,प्रिंस तिवारी अंशुल प्रकाश ,राहुल रणवीर आनंद, बैजू कुमार कुशवाहा ,आशुतोष कुशवाहा, नवेंदु कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, गगन देव यादव, भारती देवी, आशा चौधरी, श्रवण कुमार ,सुभाष केसरी समेत सैकड़ों सियाराम भक्तों ने भाग लिया।
0 Comments