{ Prime News Reporter} सीतामढ़ी डीआईजी से तिरहुत रेंज के आईजी बनते ही शिवदीप लांडे एक्शन में दिखे। मुजफ्फरपुर में पदभार ग्रहण करने के बाद वे लगातार तिरहुत रेंज के जिलों का दौरा कर वहां के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। शनिवार को वैशाली में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लांडे रविवार को सीतामढ़ी पहुंचे। सीतामढ़ी पहुंचने पर आईजी शिवदीप लांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
एसपी ऑफिस पहुंचने पर जिले के तमाम एसडीपीओ के साथ रिव्यू मीटिंग की। बैठक के बाद आईजी ने बताया कि अपराध के पैटर्न के बारे में जानकारी मिली, जिससे यह लगता है की लूट और जमीन विवाद में ज्यादातर हत्याएं हो रही हैं। अधिकतर मामलों का उद्भेदन जिले के एसपी मनोज तिवारी के रीजन में हुआ है और जो भी नए-नए मामले हैं उसपर खुद एक्शन लूंगा।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारत नेपाल बॉर्डर पर ठंड व घना कुहासा में डकैती जैसे वारदात वारदात को अंजाम देते हुए सीमा पर चले जाते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि नेपाल से अभियुक्त को लाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।ऐसे मामलों को रोकने का पुलिस का प्रयास होगा। वही अपराधी का कई सक्रिय ग्रुप है जो की पुलिस की निगरानी में आ गया है जल्द से जल्द अपराधी गिरफ्तार हो जाएंगे। उन्होंने जिला पुलिस कप्तान के कार्य की जमकर तारीफ भी किया उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक का अब तक का कार्यकाल शानदार व जानदार रहा।
0 Comments