Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Sitamarhi : Charaut: शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक ने चोरौत में दो स्कलों का किया निरीक्षण,स्कूल के एचएम से की पुछताछ

 


{ Prime News Reporter} चोरौत प्रखंड में पहुंचे शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक शुक्रवार को मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण कर लौटते समय साढ़े चार बजे में चोरौत के दो स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में मधुबनी जिले के सीमा स्थित चोरौत हाई स्कूल चौक पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू ने पुष्प गुच्छ,पाग व सॉल देकर स्वागत किया। शिक्षा सचिव सबसे पहले उत्क्रमित उच्च  माध्यमिक विद्यालय चन्द्रसेना का औचक निरीक्षण किया।


इस दौरान स्कूल परिसर में बच्चों के लिए खेल सामग्रियों के नहीं रहने तथा उबड़खाबड़ फर्स को समतल कराने का निर्देश दिया तथा स्कूल के एचएम राजेश कुमार से स्कूल की पठन पाठन, छात्रों की उपस्थिति,और स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी लिया।वहीं वर्ग पाचवीं कक्षा में गिनती गिना रहे बच्चों के बीच खड़े होकर गिनती सुने,साथ ही दक्षता कक्षा संचालन वाले नौवीं के कक्षा में जाकर छात्रों से कई प्रकार से सवाल-जबाब पुछकर पढ़ाई में होने वाली परेशानियों से अवगत हुए साथ ही एचएम को छात्रों को आगे की पढ़ाई में आने वाली परेशानियों को देखते हुए किताब,गेस पेपर, आदि खरीद कर देने का निर्देश दिया।इसी क्रम में एनएच 104 सड़क के मध्य स्थित प्राथमिक विद्यालय डुबरबन्ना का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में स्कूल के एचएम धरमेन्द्र कुमार से भी स्कूल में छात्रों की उपस्थिति तथा साफ सफाई की जानकारी लिया।निरीक्षण के दौरान शिक्षा सचिव केके पाठक ने एचएम से पुछा की छात्रों को फल देते है अंडा। जिसका जबाब देते हुए एचएम ने कहा कि फल देते है,तो उन्होंने कहा कि छात्रों को पुछकर उनके पसंद से फल खाने वाले को फल तथा अंडा खाने वाले को अंडा देने का निर्देश दिया। मौके पर डीओ प्रमोद कुमार साहु,डीपीओ एमडीएम आयुष कुमार,एसएस डीपीओ सुभाष कुमार,राजाराम त्रिपाठी, भारत भूषण, प्रभारी बीईओ सुधीर राय,एसडीएम इक्तयाक अहमद अंसारी, डीएसपी अतनू दत्ता, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन पुलिस बल के साथ महजूद थे।

Post a Comment

0 Comments