( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड. कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक का काफिला शुक्रवार की शाम चोरौत प्रखंड के चंद्रसैना स्कूल का निरीक्षण करने के पश्चात अचानक सुरसंड प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा गांव में एनएच 227 के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय कंटाही पहुंचा. उन्होंने उक्त विद्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान केके पाठक ने मिशन दक्ष के तहत पढ़ाई कर रहे बच्चों के वर्ग कक्ष को देखा.
साथ ही विद्यालय परिसर में स्थित किचेन शेड व शौचालय का भी निरीक्षण किया. विद्यालय परिसर की साफ सफाई व विधि व्यवस्था वे काफी संतुष्ट दिखे. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उक्त विद्यालय में अविलंब चहारदीवारी निर्माण कराने का निर्देश दिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा सचिव केके पाठक को मधुबनी जिले से पुपरी व बाजपट्टी होते हुए सीतामढ़ी जाना था. पर वे चोरौत से सीधे सुरसंड पहुंच गए.
श्रीखंडी भिट्ठा के कंटाही विद्यालय में उनके अचानक पहुंचने की सूचना पर एनएच 227 के किनारे स्थित प्रखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गयी.
पांच बजकर पांच मिनट पर उनका काफिला श्रीखंडी भिट्ठा से सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गया. मौके पर डीपीओ सुभाष कुमार, डीपीएम पंकज कुमार, पुपरी के एसडीओ मो इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीपीओ सह डीएसपी अतनु दत्ता, बीइओ शीला कुमारी, विद्यालय के एचएम सुधीर कुमार चौधरी के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.
0 Comments