( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा एसएसबी 51वीं बटालियन कन्हौली के जवानों ने भारत नेपाल सीमा भांरसर बॉर्डर से 56 लाख 42 हजार 55 रुपए नेपाली मुद्रा नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सीमा स्तम्भ 329/35 के सामने संदेह के आधार पर एक बाइक सवार की तलाशी ली ।जंहा बाइक पर बंधे झोला से एक हजार के 4046 ,पांच सौ के 2997,सौ के 873,पचास के 187,बीस के 31 ,10 के अढ़ाइस,पांच के एक नेपाली नोट बरामद हुआ है।
बीआर 07 डीएच 9110 नम्बर के होंडा बाइक पर सवार तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली भाडसर गांव निवासी रामप्रीत महतो के पुत्र गौरीशंकर महतो के रूप में की गई हैं।पूछे जाने पर तस्कर ने बताया कि इस पैसे के बारे में स्वीकार किया पैसे को इंडियन नोट में बदलने के लिए नेपाल जा रहा था।
पैसा तस्कर को स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया है।जवानों द्वारा इस करवाई में हेड कांस्टेबल यश पाल,कांस्टेबल अब्दुल समद अंसारी,अविनाश हजारिका,के शिर सागर प्रदीप व अन्य मौजूद थे।थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि पैसे व बाइक को जब्त कर फेमा एक्ट के तहत तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं।
0 Comments