( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) डुमरा प्रखण्ड क्षेत्र के परोहा पंचायत के परसपट्टी गांव में प्रोफेसर नवल कुमार के दरवाजे पर जन सुराज का प्रथम प्रखण्ड स्तरीय बैठक जिला परिषद प्रतिनिधि प्रखण्ड अध्यक्ष बैधनाथ महतो के अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल यादव किया। बैठक में जिला अध्यक्ष नवल राउत ने कहा कि प्रशांत किशोर का जो अभियान है वह अभियान आम जनों तक कैसे पहुंचे और कैसे संगठन का विस्तार पंचायत से लेकर प्रखंड तक हो इसपर काम ईमानदारी से होना चाहिए।
वहीं जिला सभापति राजनंद गांधी ने कहा कि आज के परिवेश में जो माहौल है उस माहौल में सिर्फ प्रशांत किशोर ही सफल हो सकते हैं क्योंकि वे वे दाग है और उनपर जनता का भरोसा धीरे धीरे बढ़ रहा है ।
जिला मुख्य प्रवक्ता स मिडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर का कहना है सही सोच, सही लोग, सामुहिक प्रयास जब-तक नहीं होगा तब तक जनता का सुन्दर राज नहीं हो सकता।
बैठक में जिला संगठन महामंत्री अवधेश कुशवाहा जिला अभियान समिति के संयोजक तनवीर उर्फ पपलु खां, जिला संरक्षक समिति के सदस्य राम प्रवेश यादव,डॉ निखत फातमा अनुमंडल अध्यक्ष महान सिंह कुशवाहा , चोरौत प्रखण्ड अध्यक्ष गोपाल झा, प्रखण्ड सोसल मिडिया प्रभारी विकास रंजन, जिला कार्यालय प्रभारी सरफराज अंजुम,सोनु कुमार सिंह, गौतम कुमार महतो, सुनील कुमार झा , त्रिलोक राउत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे
।
0 Comments