बाजपट्टी : प्रखण्ड के बनगांव दक्षिणी पंचायत में महारानी स्थान में माघ कृष्ण पक्ष के द्वादशी से मार्ग शुक्ल पक्ष के त्रयोदशी तक सीताराम नाम जप महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसकी पूर्णाहुति गुरुवार को की गई. इस दौरान हवन एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया . मुख्य आयोजक धीरेन्द्र कुंवर जिला महासचिव जनता दल यूनाइटेड सीतामढ़ी थे. उन्होंने बताया कि हर वर्ष 15 दोनों का सीताराम नाम जप महायज्ञ वह करवाते आ रहे हैं जो जन सहयोग से जन कल्याण के लिए किया जाता है इस मौके पर पूजारी कमलेश क्षा, पुरोहित सुनील क्षा, अमरेन्द्र कुंवर, शत्रुध्न कुंवर,टूनटन कुंवर, हरिश्चंद्र कुंवर, हरि किशोर साह, दिलीप सिंह, वैद्यनाथ क्षा,अमर भगत, लक्षमेशवर कुंवर,बिजय सिंह, अशोक सिंह, रोहन राउत, देवेन्द्र राउत, श्री चन बैठा, गोविंद सिंह,सोगारथ राउत,शिव क्षा, लक्षमेशवर मिश्र,मगनु क्षा,विरवंश सिंह ,ताराकांत क्षा, लक्ष्मण साह के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.
बनगांव दक्षिणी पंचायत के महारानी स्थान के प्रांगण में श्री धीरेन्द्र कुंवर की अध्यक्षता में माघ कृष्ण पक्ष द्वादशी से माघ शुक्ला पक्ष trodashi तक आयोजित श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ हवण हनुमान आराधना भंडारा के साथ यज्ञ शांति पूर्वक संपन्न कराये जाने एवं इसी तिथि पर प्रत्येक वर्ष यह महायज्ञ कराये जाने की घोषणा धीरेन्द्र कुंवर के द्वारा किए जाने को लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंच कर पुजारी कमलेश क्षा, पुरोहित सुनील क्षा, चन्द्रेश्वर शर्मा,नथुनी साह, चन्द्रीका चौधरी, रविन्द्र कुंवर, रमेश चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, कमलेश्वर कुंवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील क्षा,अनिल कुंवर, सत्यनारायण सिंह, नागेन्द्र बैठा, राणा विश्वजीत कुंवर।उमेश कुंवर, बबलू सिंह, ईश्वर नाथ क्षा, राजेश साह, पूजारी शिवम् दास, हरि किशोर साह, उमेश बैठा,विकाऊ महतो, कृष्ण कुंवर,हरिनाथ क्षा, अशोक सिंह, मिठ्ठू सिंह, सुरेश सिंह, मनोज साह के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों ने धन्यवाद देते हुए, इस तरह का आयोजन हर साल कराये जाने को लेकर आग्रह किया। और कहा कि इस युग में राम नाम के जप से जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं, राम नाम जप जीवन के लिए अमृत समान है जो जीवन में शांति, सद्मार्ग, सद्भाव और अहिंसा का पाठ देता है।
0 Comments