Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अपराध की योजना बनाने वाले हथिया**र के साथ-रीगा और भूतही थाना में अपराधी के खिलाप पहले से दर्ज है केस

 थानाध्यक्ष ने त्वरित करवाई कर पकड़ा अपराधी को- रीगा और भूतही थाना में अपराधी के खिलाप पहले से दर्ज है केस


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी ,कन्हौली थाना प्रभारी के दिनांक -२३/०२/२०२४ को सूचना प्राप्त हुई ,की ग्राम रामनगरा स्थित श्मशान घाट के पास बगीचा में कुछ अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से,आर्म्स के साथ एकत्रित हुए है। उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए थाना प्रभारी द्वारा पांच पुलिस दल का टीम बना उक्त स्थल पर पहुंचे।तत्पश्चात उस स्थल का घेराव कर तीन अपराधी को दो लोडेड देशी कट्टा व अन्य हथियार के साथ धर दबोचा गया,

वही अंधेरे का फायदा उठा तीन अपराधी भागने में कामयाब रहे,जिनके विरुद्ध छानबीन जारी है।बताते चले की इस संदर्भ में कन्हौली थाना कांड संख्या २४/२४ में अपराधिक घटना दर्ज कर अपराधानुसार धारा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा यह बताया गया है की रीगा थाना और भूतही थाना में हमारे खिलाप मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार अपराधी का नाम आशिक शेख पिता गफ्फार शेख, जुमायद शेख पिता वकील,पिंटू मंडल पिता कृष्णा मंडल है।बताते चले की तीनो अपराधी ग्राम विशनपुर,थाना कन्हौली ,जिला सीतामढ़ी के निवासी है।


Post a Comment

0 Comments