{ prime news reporter} बाजपट्टी: शुक्रवार को पुपरी डीएसपी अतनु दत्त ने बाजपट्टी थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुपर विजन से संबंधित कागजातों की जांच, लंबित केश की जांच पड़ताल, हत्या सहित कई लंबित मामलों के अनुसंधान में आवश्यक दिशा निर्देश,
क्राइम कंट्रोल करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश, थाने में लंबित सभी मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का सख्त निर्देश, पेंडिंग केशो का जल्द से जल्द निष्पादन होना चाहिए, नियमित पेट्रोलिंग होना चाहिए, फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश सहित कई आवश्यक दिशा निर्देशों को दिया गया. इस क्रम में उन्होंने थाना में उपस्थित पंजीयों की जांच भी की . इस दौरान प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित कई मौजूद थे.
0 Comments