Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रेलिंग में टकराने से बाईंक चालक की मौ/त


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सुरसंड. थाना क्षेत्र के कुम्मा गांव से पश्चिम एनएच 227 में पुल की रेलिंग से टकरा जाने से एक बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक को आंशिक चोटें आयी. मृतक गोविंद कुमार (22 वर्ष) पुपरी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी ललन महतो का पुत्र था. जबकि पीछे बैठा आंशिक रूप से जख्मी युवक मृतक का ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार महतो का पुत्र बताया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक रविवार की अहले सुबह अपने गांव के ही एक युवक के साथ ममेरा भाई की शादी में भाग लेने परिहार थाना क्षेत्र के जब्दी गांव निवासी मामा ललन महतो के घर गया. वहां से शाम में वह अपने बाइक से गांव के युवक के साथ जब्दी से बथनाहा थानांतर्गत भेटुआ डीह गांव बरात जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार बाइक कुम्मा गांव से पश्चिम अनियंत्रित हो पुल की रेलिंग से टकरा गया.

इस घटना में बाइक चालक गोविंद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीतामढ़ी नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है. सुरसंड पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लग सकी.

Post a Comment

0 Comments