( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) सोनबरसा कन्हौली थाना क्षेत्र के मुलही मठ से डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को थाना पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा पुअनि केदारनाथ प्रसाद व शस्त्र बलों ने गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं।जंहा पुअनि केदारनाथ के नेतृत्व में रविवार की रात्रि 12 बजे पहुंचे पुलिस बल की टॉर्च की रौशनी देख सभी अपराधी भागने लगे।
इस दौरान पुलिस बल की सक्रियता से तीन अपराधी को पकड़ लिया गया जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे।गिरफ्तार अपराधी की पहचान अररिया गांव निवासी वीरेंद्र ठाकुर के पुत्र अभिषेक कुमार ठाकुर ,रामबाबु साह के पुत्र आकाश कुमार व आशीष कुमार बताया गया है जबकि भागे हुए अपराधी सीमावर्ती सर्लाही नेपाल के मलंगवा थाना अंतर्गत रामबाबु व प्रकाश कुमार के रूप में हुई हैं
।जाँच के क्रम पुलिस को अभिषेक की कमर से एक लोडेड पिस्टल ,जिसे अनलोड करने पर दो जिन्दा गोली,आकाश के कमर से नेपाली खुकुरी व आशीष के कमर से एक चाकू समेत इंडियन व नेपाली नंबर का मोबाइल बरामद हुआ हैं। थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि अभिषेक हाल ही में जेल से छूट कर आया था।पुलिस ने सभी अपराधी को आरोपित करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
0 Comments