Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी -मुज़फ्फरपुर पथ में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या.


{ prime news reporter} सीतामढ़ी/#रूनीसैदपुर :सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पथ में गाढ़ा मानिक चौक के समीप  गोली मारकर एक युवक की हुईं दिन दहाड़े हत्या के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।  मृत युवक की पहचान रीगा इमली बाजार वार्ड नंबर 10 निवासी निरंजन कापर के पुत्र पवन दास उर्फ पवन कापर के रूप में हुईं है । मृतक अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गया है।

  मृतक की पत्नी रूपा देवी, बड़ी पुत्री रेशमा कुमारी( 10 वर्ष) बेटा आशुतोष कुमार (8 वर्ष) वहीं छोटी पुत्री कन्नू कुमारी (5 वर्ष) सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। काफी गरीब परिवार के होने के कारण व अपने ससुराल मानिक चौक में हीं रहता था । और वहीं से प्रत्येक दिन की भांति रुन्नीसैदपुर स्थित प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था । कल हीं सोमवार के दिन वह अपने निवास स्थान रीगा इमली बाजार आया हुआ था । लेकिन मंगलवार की अहले सुबह वह अपने ससुराल मानिक चौक पहुंच गया

और वहां से तैयार होकर ड्यूटी के लिए रुन्नीसैदपुर निकल गया। आपको बता दें कि मृतक पवन प्राइवेट फाइनेंस कंपनी वेल स्टार में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत था।  इसके साथ ही वह पंजाब नेशनल बैंक में बीमा एजेंट भी था । मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया गया है।  वहीं घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। किस कारण से हत्या हुई है । घटना के बाद स्थानीय गाढ़ा थाने की पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।

वहीं घटना के बाद रीगा द्वितीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरज मंडल के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार, राहुल कुमार एवं गांव से अन्य लोग सीतामढ़ी सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते नज़र आए।

Post a Comment

0 Comments