Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

विधायक ने सिंघाचौरी पंचायत के थरुहट एवं कुरहर पंचायत के सियारी में तकरीबन दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बोखड़ा, सीतामढी, बाजपट्टी बिधायक मुकेश कुमार यादव ने रविवार को प्रखंड के सिंघाचौरी पंचायत के थरुहट एवं कुरहर पंचायत के सियारी में तकरीबन दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।बिधायक ने कहा वह अपने बिधान सभा क्षेत्रों में सड़क,पुल एवं पुलियों का जाल बिछवाया है

, इसी का नतीजा है,जो सड़के वर्षों से उपेक्षित थी, उस सड़कों के भी निर्माण कार्य उनके द्वारा कराई गई है।उन्होंने कहा की वह क्षेत्र के चहुँमुखी बिकास कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री रहे तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा महज 17 महीने के कार्यकाल में बिहार के सभी जिलों में जो सड़क,पुल एवं पुलियों के अलावा अन्य क्षेत्रों में जो काम हुए हैं,

उसकी चर्चा आम लोगों में हो रही है।बिधायक ने कहा की उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से सिंघाचौरी पंचायत के पतनुक़्क़ा बुधन पंडित के घर से थरुहट से उखड़ा मोड़ के समीप तक एक करोड़ की लागत से बनने वाली डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क एवं कुरहर पंचायत के सियारी गांव में ग्रामीण कार्य विभाग से एमएम जीएसवाई योजना से 80 लाख नौ हजार रुपये की लागत से सियारी मेन रोड से मंडेश्वर राम के घर तक 1115 मीटर लम्बी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है, यह दोनों सड़क के कार्य आरंभ है,

कुछ दिनों में कार्य पूर्ण हो जाएगी।थरुहट में आजादी के बाद पक्की सड़क का निर्माण उनके द्वारा सुरु कराई गई है।मौके पर प्रमुख सुधीर कुमार साह , राजद राज्य परिषद के सदस्य व पूर्व उप प्रमुख आफताब आलम मिन्टू,राजद नेता योगेन्द्र राम, प्रवेज अहमद, मुखिया प्रतिनिधि सरोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार चौधरी,कुरहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामजानकी राय, मोहम्मद अंजार, राजद नेता रामप्रवेश राय, मोहन राय,मास्टर कारी ख्यावान, मोहम्मद फैशल, लालबाबू यादव, एसएस इंटरप्राइजेज के संवेदक गौरव कुमार, मनीष कुमार व किशोरी राय के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments