Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

12 वर्षीय उत्सव को सर कु*चल कर ह*त्या


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सोनबरसा भुतही थाना क्षेत्र के बसहिया गांव से उतर उच्च माध्यमिक विद्यालय के पिछे खेत में हत्या कर एक 12 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। शव की पहचान गांव के वार्ड नं 2‌ निवासी छोटे लाल पासवान के पुत्र उत्सव राज के रूप में की गई है।घटना की खबर पर शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष की भीड़ जमा हो गया।

सुचना पर पहुंचे थाना पुलिस ने छान बीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी भेज दिया। मालूम हो कि छोटे लाल पासवान सिंहवाहिनी से बाराती के साथ सुरसंड बाजा बजाने गया हुआ था और पत्नी सुनीता देवी अपने संबंधी शिवहर गया हुआ था। घर में एक छोटे पुत्र और दो पुत्री थी लेकिन तीन बजे से उत्सव राज घर वापस नहीं आया।तब रात्रि तीन बजे छोटे लाल पासवान बाजा बजाकर घर आया तो पुत्री कविता कुमारी से पुछा कि दोनों पुत्र सोया हुआ है तो पुत्री ने बताया कि छोटा उमंग राज है बड़ा तीन बजे से ही घर नहीं आया है।तो मुझे लगा गांव में दो बराती आया है अपने साथी के साथ बराती में ही होंगा।

शुबह काफी खोजबीन की और संगे संबंधी यहां फोन कर पता लगाएं उसके बाद भी पता नहीं चला तब-तक पत्नी भी शिवहर से घर वापसी चली आई और खोजबीन शुरू किए लेकिन पता नहीं चला। तो दोपहर मे ग्रामीण के द्वारा हल्ला हुआ एक युवक का माथा कुचलकर हत्या कर शव विद्यालय के पिछे फेंका हुआ है। दौड़कर गया तो पहचान की तो शरीर में कई जगहों पर जख्म का निशान और माथे को कुचल दिया था। पुरे गांव में मातम छाया हुआ है और पत्नी सुनीता देवी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी। युवक 7 वर्ग का छात्र था वह गांव के हीं प्राईवेट स्कूल में पढ़ता था।

Post a Comment

0 Comments