( प्राइम न्यूव रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बलहा मनोरथ गांव निवासी पूर्व रिटायर्ड शिक्षक रामजन्म सिंह के पुत्र अरुण कुमार सिंह ( उम्र 55 वर्ष) धोती कुर्ता और लाल गमछा ले कर 26 फरवरी 2024 को अपने घर से निकले थे. इसके बाद से अपने घर वापस नहीं आए इसको ले उनके पिता ने अपने आस पड़ोस सभी रिश्तेदार हो के यहां पता लगा लिया है. अगर किसी को इस विषय में सूचना प्राप्त होती है तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें.
+919572740988
+919162037221
0 Comments