एनएच 122 B पर हुआ जोरदार टक्कर! 5 हुआ घायल
समस्तीपुर (प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगी चौक के समीप निर्माणाधीन एनएच 122 बी सड़क पर ट्रक वह ठेला गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें पांच बुरी तरह से जख्मी हो गए सभी घायलो का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है विस्तृत खबर कल प्रकाशित किया जाएगा । ट्रक मोहिउद्दीन नगर के शिवसिंहपुरा का बताया जा रहा है । वही पांचो घायल चमथा चक्की निवासी बताया जा रहा है ।
0 Comments