नानपुर - थाना क्षेत्र के कोईली शिवालय के पास बीच सड़क पर दो ट्रक के आमने-सामने टक्कर में मीनी ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज कराया गया। घटना शनिवार दोपहर लगभग चार बजे की है।
जब एक मीनी ट्रक का चालक पुपरी की ओर से आ रहा था तभी बालू लदा ट्रक ने मीनी ट्रक में ठोकर मार दिया। जिससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि इस दौरान बालू लदा ट्रक का चालक व खलासी मौका देख भागने में सफल रहा। घटना स्थल पर लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों ट्रक को जब्त कर लिया हैं।
0 Comments