( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) :सोनबरसा : शुक्रवार स्थान ग्राम कचहरी टिकौली पंचायत मे जन सुराज युथ क्लब की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता राम वृक्ष महतो ने की इस बैठक मे मुख्य अतिथि जन सुराज जिला कार्यालय प्रभारी सरफराज अंजुम ने लोगो को बताया की आप सभी लोग जन सुराज से जुड़कर बिहार के व्यवस्था परिवर्तन मे भागीदार बन कर प्रशांत किशोर के हाथो को मजबुत करे! जब बिहार मे जन सुराज की व्यवस्था बनेगी तो 50 वर्ष से ही बिहार के बुजुर्गों को 2000 रुपया जन सुराज देगी! साथ ही बिहार के लोगों को बिहार से बाहर 10/12 हजार रुपया कमाने के लिए बिहार से बाहर नही जाना परेगा! बैठक मे जन सुराज युथ क्लब संयोजक शंकर कुमार , पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इर्शाद , मुकेश कुमार , शाहनवाज , हैदर अली साथ ही टिकौली पंचायत के लोग काफी संख्या मे उपस्थित हुए!
0 Comments