{ prime news reporter} सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के इंदरवा वार्ड नंबर 15 में माता वैष्णोदेवी मंदिर व प्रतिमा स्थापित का एक वर्ष पूर्ण होने पर महा प्रसाद व राम नाम अष्टयाम यज्ञ का आयोजन मंदिर निर्माता संत विजय भगत व सीमा देवी के द्वारा किया गया। जिससे पुरे गांव सहित इलाके में खुशी का माहौल है। और सहोरबा, जानकी नगर, नरकटिया, दलकावा, बसतपुर, जमुनिया, सोनबरसा, लालबंदी, नेपाल के सखुआवा , नोकईलवा, पिपरा,परसा, नारायणपुर, सखुआवा गांवों मंडली द्वारा राम नाम संकीर्तन करते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे।
और वहां से हजारों की संख्या में महिला पुरुष ने नगर का परिक्रमा करते हुए ब्रह्मस्थान, महारानी स्थान होते हुए पुनः माता वैष्णोदेवी के दरबार में पहुंचे। और सभी आएं हुए भक्तों को महाप्रसाद कराया गया। मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व विजय व धर्म पत्नी सीमा के द्वारा अपने निजी जमीन में माता वैष्णोदेवी का मंदिर निर्माण व प्रतिमा स्थापित कर प्रत्येक गुरुवार को राम नाम संकीर्तन कर महा प्रसाद का आयोजन होते आ रहा है। मौके पर सहयोगी धनीपत महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार महतो, महावीर ब्यास, नरेश महतो,सोनु कुमार सिंह,अजय कुमार पटेल, संजय कुमार सिंह, संजय पासवान, अनिरुद्ध यादव, अयोधी साह,पवन कर्ण,अयोधी महतो,राज किशोर महतो,प्रभु दयाल राय,हरि पासवान सहित बड़ी संख्या में साधु-संत व मंडली मौजूद थे।
0 Comments