Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

11 वर्षीय बालक की डूबने से मौ*त

 


{ Prime News Reporter} सोनबरसा : भुतही थाना क्षेत्र के बसहिया गांव में गुरुवार के दोपहर पोखर में डुबने से 11 वर्षीय बालक का मौत हो गया। जानकारी के अनुसार गांव के वार्ड नं 6 निवासी मोहम्मद मजहर अंसारी के पुत्र मोहम्मद असजद अंसारी गांव के उर्दू विद्यालय के समीप छोटी पोखर में मछली मरा रहा था उसी बीच साथियों के साथ असजद पोखर में मछली मारने चला गया और गहरी पानी में डुब गया।

जिससे मछली मारने बाले मलाह की नजर पड़ी और आनन फानन में पोखर से निकाला गया तो मृत हो गया था।असजद 6 भाई में तीसरे नंबर पर था। मां नजराना खातुन को रो रो कर बुरा हाल है। घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को दफ़नाया गया।

Post a Comment

0 Comments