Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में जेबकतरों ने उड़ाए 55000 एक दिन में रहें सावधान

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी:  पुलिस को चुनौती देती हुई जेब कतरों ने एक ही दिन गुरुवार में बाजपट्टी थाना क्षेत्र से दो व्यक्तियों के पैसे छीन लिए . वो भी बाजपट्टी थाना से मात्र एक किमी की दूरी पर।

- थाना क्षेत्र के बनतारा गांव निवासी गायत्री देवी टावर चौक स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीएसपी में पैसा निकालने आई थी.  दस हजार रु निकालने के बाद वह जा रही थी इसी क्रम में उसके रखे झोले को काटकर किसी जेबकतरे ने पैसे उड़ा दिए. पुलिस को मिली सूचना पर सअनि उपेंद्र कुमार मामले की छानबीन करने पहुचे.

-  दूसरी घटना थाना क्षेत्र के चिनगी तकिया गांव निवासी राम जी सहनी की है जो पैतालीस हजार रुपए लेकर बाजपट्टी मधुबन बाजार में शादी के सामान की खरीदारी करने आया हुआ था. उसके कुर्ता का जब में रखा पैसा जेब कतरे ने कब जेब सहित काट लिया ? यह उसे भी पता नहीं चला...  दोनों मामले को लेकर पीड़ित स्थानीय थाने पर आए और आवेदन दिया. 
- थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार गस्ती कर रही है. इस तरह की घटना करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments