Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रायपुर में लगी आग में झुलसा बच्चे की मौ**त

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) नानपुर (सीतामढ़ी):- प्रखंड क्षेत्र के कौरिया रायपुर  के वार्ड 04 में  अचानक  घर में आग लगने से एक 10वर्षीय बच्चा की मौत हो गई घर सहित घर में रखे सोने चांदी , कपड़ा, राशन की समान सहित 5लाख  की संपत्ति जल कर राख गया। मृतक की पहचान गांव के ही वार्ड नं 4 निवासी रविंद्र राम के 10वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ इम्तियाज अंसारी, डीएसपी अतनु दत्ता, सीओ सुमित कुमार यादव  थाना अध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन दल लेकर पहुचा । जब अग्निशमन दल पहुंचता तक आग  घर जल कर राख हो गया जबकि आज पर काबू पा लिया गया पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

एसडीओ इम्तियाज अंसारी ने तत्काल बर्तन ,खाने के समान, पन्नी, अन्य समान उपल्ब्ध करा दिया गया है। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही 4लाख रूपए मृतक के परिवार को  मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments