( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: प्रखंड के पचरा निमाही पंचायत में मां दुर्गा पूजा समिति ग्राम बसंतपुर बसंत के नवरात्र पूजन का गुरुवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ विसर्जन किया गया यह पूजा 9 अप्रैल से शुरू हुई थी
जिसमें मां काली ज्योतिष & तन्त्र-मंत्र अनुष्ठान केंद्र के संस्थापक ज्योतिषाचार्य रूपेश चौबे ऊर्फ बमबम बाबा ने पूजन कार्य व पाठ कराया.
मौके पर मां दुर्गा पूजा समिति ग्राम बसंतपुर बसंत अध्यक्ष निलेश कुंवर ,सचिव विनोद सिंह , कोषाध्य शिवम कुमार ,राजू कुमार ,प्रभात कुमार ,चंद्र भूषण कुंवर ,अविनाश कुमार , विक्की कुमार ,आशुष सिंह,भोला सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
0 Comments