( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बनगांव वार्ड 05 में मंगलवार की देर रात चोरों ने आतंक मचाया. एक ही परिवार के दो पाटीदारों के घर में की लाखों की चोरी. इस बाबत पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है।
-
थाना क्षेत्र के बनगांव वार्ड 05 निवासी हरिनाथ झा ने आवेदन में लिखा है कि चोर छत के रास्ते से उसके घर में आए तथा चैन, लॉकेट हनुमान सहित अन्य कीमती आभूषण के साथ 15 लाख के गहने एवं पचास हजार नकद लेकर फरार हो गए. यह गहने उसके पत्नी बेटी एवं बहू के थे.
थाना क्षेत्र के बनगांव वार्ड 05 निवासी हरिनाथ झा ने आवेदन में लिखा है कि चोर छत के रास्ते से उसके घर में आए तथा चैन, लॉकेट हनुमान सहित अन्य कीमती आभूषण के साथ 15 लाख के गहने एवं पचास हजार नकद लेकर फरार हो गए. यह गहने उसके पत्नी बेटी एवं बहू के थे.
- इसी क्रम में चोरों की नजर उनके पाटीदार कौशल कुमार झा के घर के ऊपर पड़ी वहां से भी हनुमानी, अंगूठी, डर कस, टीका सहित लाखों के गहने चोरी कर लिए. उनके घर में भी कर छत के रास्ते से ही चोर अंदर आया हुआ था.
- घटना के समय गृह स्वामी अपने घर में ही सोए हुए थे परंतु उन्हें आभास नहीं हुआ. सुबह जब सो कर उठे तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है. पुलिस को सूचना की गई. एस आई पंकज कुमार एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन के उसके बाद गृह स्वामी द्वारा आवेदन थाने में दिया गया. थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास के क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
0 Comments